भिलाई/रायपुर। छत्तीसगढ़ में छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के काबिल बनाने के उद्देश्य से अंग्रेजी मीडियम में स्कूल खोले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल की फोटो शेयर की है, जिसे देख आप भी कायल हो जाएंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ थमा रहा. सबसे ग़रीब राज्य की तरह। अब हम पुनर्निर्माण कर ‘नवा छत्तीसगढ़’ गढ़ रहे हैं. कोरोना के बाद जब स्थितियां सामान्य होंगी। हमारे बच्चे स्कूलों में वापस लौटेंगे तो हम उन्हें ऐसे नए भवनों में देखेंगे।


