रायपुर। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने आज एक बार फिर कोविशील्ड की 25 हजार 60 डोज छत्तीसगढ़ वासियों के लिए भेजी हैं जिसे 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को लगाया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को भी 18 + वालों के लिए 98 हजार 320 डोज भेजी थी।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया है कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने शनिवार को मुंबई से फ्लाइट एआई-651 से 3 बॉक्सों में छत्तीसगढ़ के 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए 25 हजार 60 डोज भेजी हैं। जिसे सीजीएमएसई के अधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद विमानतल से इन डोजों को प्राप्त कर लिया है और कल से कोरोना टीकाकरण सेंटरों में भेजा जाएगा।
कोविशील्ड की 25 हजार 60 डोज पहुंची राजधानी

