चिरमिरी/कोरिया ब्यूरो (भरत मिश्रा) l स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिरमिरी मे शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु 15 मई से 10 जून तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों का उनमें दी गई जानकारी के आधार पर परीक्षण उपरान्त कक्षा पहली (1st) एवं तीसरी (3rd ) में प्रवेश हेतु पात्र / अपात्र श्रेणी के आवेदन पत्रों की सूची संस्था के सूचनापटल पर प्रकाशन कर दिया गया है। पात्र श्रेणी के आवेदन पत्रों के प्रवेश हेतु लॉटरी 21.06.21 दिन सोमवार को आयोजित किया गया है। लॉटरी का समय कक्षा तीसरी (3rd) हेतु रिक्त 01 सीट के लिए 12:00 बजे दिन में तथा पहली (1st) के रिक्त 40 सीटों के लिए 01:00 बजे दिन में विद्यालय में रखा गया है। पात्र श्रेणी के बालक/बालिकाओं के अभिभावकगण उपस्थित रहेगें। उक्त जानकारी संस्था के प्राचार्य डां. डी.के.उपाध्याय ने दी ।
- ← 20 जून को जिला महिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन व प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा
- विधायक डॉ विनय के पहल से आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को मिलेगा निशुल्क कॉपी और लिफाफ़ा →