समैया पागे/बीजापुर : महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर एवं कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में विशेषज्ञ निरीक्षण समिति का गठन किया गया है। जिन्होने 15 जून 2021 को जिले के उपजेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बैरक में जाकर बंदीयों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। इस दौरान उपजेल बीजापुर के बैरक में कुल 81 निरूद्ध बंदियों का अवलोकन कर बंदियों से पूछताछ की गई और उनके दिनचर्या के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान कोई भी नाबालिक बंदी नहीं पाया गया। जेल के अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें साफ-सफाई, पेयजल, भोजन कक्ष, स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में भी पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान जेल प्रभारी श्री उमन सिंह मण्डावी, एवं विशेषज्ञ समिति के सदस्य उपस्थित थे।
विशेषज्ञ समिति ने किया गया उपजेल का निरीक्षण
