बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार देर रात मदद मांगने के बहाने बदमाशों ने एक बुजुर्ग मीडियाकर्मी को लूट लिया। बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल खत्म होने की बात कहकर रुपए मांगे और फिर धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया। बदमाशों ने उनसे मारपीट की और कैमरा, रुपए सहित अन्य सामान लेकर भाग गए। इस दौरान मीडियाकर्मी ने एक बदमाश को पकड़ भी लिया, लेकिन वह छुड़ाकर भाग निकला। इस दौरान टीशर्ट उसकी हाथ में आ गई। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोनी क्षेत्र के अटल आवास निवासी पवन सोनी (61) सोमवार को अपने एक परिचित के घर नूतन कॉलोनी में बर्थडे पार्टी में गए थे। वहां से रात करीब 10.30 बजे बाइक से लौट रहे थे। अभी वे मेन रोड बिलासपुर से रतनपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर लोधी पारा से आगे इंदिरा कृषि यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे ही थे कि पीछे बाइक सवार 3 युवक मुंह पर गमछा लपेटे हुए आए। पास आकर उन्होंने पेट्राल खत्म होने की बात कहते हुए पवन से रुपए मांगे। इस पर पवन ने थोड़ा आगे चलने के लिए कहा।
ओवरटेक कर धक्का मारकर गिराया, फिर मारपीट शुरू कर दी
इसके बाद बदमाशों ने पवन सोनी को ओवरटेक किया और धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद दो बदमाशों ने पवन की पिटाई शुरू कर दी। जबकि तीसरे ने बैग में रखा कैमरा, SBI व IDBI का डेबिट कार्ड, ID कार्ड, पेन ड्राइव और 5 हजार रुपए निकाल लिए। पवन ने शोर मचाया तो बदमाश वहां से भागने लगे। इस दौरान पवन ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश को पकड़ लिया। टीशर्ट पवन के हाथ आई तो बदमाश उसे और गमछा उतार कर भागा। मारपीट के चलते पवन के छाती और चेहरे पर चोट आई है।
व्यापारी समझकर पहले से पीछा कर रहे थे बदमाश
मीडियाकर्मी पवन सोनी ने बताया कि बदमाश महामाया चौक से ही उसका पीछा कर रहे थे। हालांकि उन्हें लगा कि लड़के होंगे, रात में निकले होंगे। हमले और लूट के बाद तीनों बदमाश बाइक पर फिर सीपत चौक की ओर भाग गए। वहीं पुलिस को आशंका है कि पवन को बदमाशों ने बैग और सामान देखकर व्यापारी समझ लूट की होगी। SP के आदेश के बाद तीन थानों की पुलिस और साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। फिलहाल बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल सका है।