प्रकाश नाग/विश्रामपुरी : मंगलवार को सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ‘ए’ कम्पनी के द्वारा प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान कन्या छात्रावास परिसर विश्रामपुरी में सीआरपीएफ 188वी बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार के मार्गदर्शन पर निरीक्षक सुबोध कुमार की उपस्थिति में हरियाली/पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न पौधों का रोपण किया गया जिसमें मुख्यतः आम, नीम, अर्जुन, सागौन, पीपल अमरूद काजू आदि के 170 पौधे लगाये गए।
कार्यक्रम के दौरान 188वीं बटालियन ‘ए’ कम्पनी के निरीक्षक सुबोध कुमार अधिकारी द्वारा प्री- मैट्रिक कन्या छात्रावास के समस्त शिक्षकगण व वीरापारा, विश्रामपुरी के समस्त ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम 188वीं बटालियन द्वारा कोण्डागाँव के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किये जा रहे है। जिसका मुख्य उद्देशय हरियाली / पर्यावरण संरक्षण व आम जनता को जागरूक करना तथा स्थानीय जनता एवं पुलिस फोर्स के बीच सौहार्दपूर्ण संकय स्थापित करना है। साथ ही आम जनता को वृक्षों की अहमियत तथा पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया है ताकि हरियाली से वातावरण को शुद्ध रखा जा सके। वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिये वीरापारा के सरपंच, छात्रावास के समस्त शिक्षकगण , स्थानीय नागरिक के द्वारा सीआरपीएफ एवं पुलिस की टीम को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में ए समवाय के उ.नि. मूलाराम, उ.नि. रामलाल उराय, उ.नि. लालताप्रसाद, उ.नि. रोहित कुमार व अन्य जवानों ने अपना सहयोग दिया।

