- सडक निर्माण के बाद मुरम के जगह मिटटी डाल देने से फंस रहे ट्रक व वाहनो के पहिये
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी देवभोग से झरियाबाहरा तक सडक निर्माण के साथ ही सडक के पटरियों में मुरम बिछाकर उसमें रोलर चलाना है लेकिन संबधित जिम्मेदारों द्वारा सडक के पटरी में मुरम के स्थान पर मिटटी डाल देने से और इन दिनों हो रही झमाझम बारिश के कारण यह मिटटी दलदल युक्त हो जाने के कारण रविवार के बाद आज सोमवार को राजापड़ाव के समीप सुबह 9 बजे से एक मालवाह ट्रक दुसरे ट्रक को साईड देने के लिए जैसे ही सड़क किनारे उतरा तो वाहन मिटटी दलदल के संपर्क मे आते ही फंस गया। सिंगल मार्ग होने के कारण लगभग 04 घंटे से सैकडों वाहन फंसे रहे और दोनो तरफ वाहनों की काफिला लगा हुआ है, कई प्राईवेट में कार में छोटे छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे है वे झमाझम बारिश के बीच बेहद परेशान है क्योकि जंगल के भीतर गाडि़यों की काफिला लग जाने से न तो कोई वाहन आगे जा रहा है और न ही कोई वाहन पीछे जा रहा है, जिसके कारण सैकडों यात्रीगण बेहद परेशान है, उपर से झमाझम बारिश राहगीरो के लिये और भी मुसीबत बनकर बरसते रहे।