रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री प्रभात मालिक ने नगर निगम जोन क्रमांक 2 के तहत आने वाले दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के कुकरी तालाब से तालाब की सिल्ट बाहर निकालने की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड पार्षद एवं निगम एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर जोगी सहित निगम अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य, जोन 2 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री विनोद देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया, सहायक अभियन्ता श्री लाल महेन्द्र सिंह एवं अन्य सम्बंधित जोन 2 के जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया | आयुक्त ने अवलोकन के दौरान कार्य की प्रगति देखी एवं सम्बंधित अनुबंधित ठेकेदार को कुकरी तालाब के भीतर से सिल्ट बाहर निकालने का कार्य तत्काल गतिमान करते हुए शीघ्र पूर्ण करना प्राथमिकता से समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये | कुकरी तालाब का पानी खराब हो जाने पर उसे तालाब से बाहर निकाला गया है एवं तालाब से सिल्ट बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है सिल्ट निकालने के बाद तालाब में बारिश का पानी शीघ्र भीतर भरा जायेगा l
निगम आयुक्त ने एमआईसी सदस्य सहित वार्ड 26 के कुकरी तालाब से सिल्ट निकालने के कार्य की प्रगति प्रत्यक्ष देखी एवं ठेकेदार को कार्य तत्काल गतिमान कर शीघ्र पूर्ण करने दिये निर्देश
