बागबाहरा : फसल वर्ष 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को स्वीकृति दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए भाजपा बागबाहरा ग्रामीण मण्डल के युवा नेता कमलेश कुमार टाण्डेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला दर्शाता है कि भाजपा सरकार किसान भाइयों की आय को दोगुना करने के लिए कृत संकल्पित है। कमलेश तांडे ने बताया कि सीसीईए ने फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का एमएसपी 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। इसी तरह, बाजरे का एमएसपी चालू वर्ष के लिए पिछले वर्ष के 2,150 रुपये से बढ़ाकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। इसके साथ ही खरीफ मौसम की अन्य फसलों के एमएसपी भी बढ़ाये गये हैं। धान खरीफ मौसम की प्रमुख फसल है, जिसकी बुवाई दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत आने के साथ शुरू हो जाती है।
- ← देवेश साहू की नियुक्ति पर समाज जनों ने जताया हर्ष
- टूल किट विवाद : CG हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, पूर्व CM रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने FIR खत्म करने की लगाई है याचिका →