संदीप दीक्षित/बचेली। वर्त्तमान कोरोना महामारी के संकट काल में आसपास के ग्राम पंचायतों में रहने वाले सबसे गरीब लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण घर में जमा राशन भी ख़तम हो गया है I यह उन गरीबों और निराश्रितों के बीच संकट का एक प्रमुख कारण रहा है जो असहाय हैं और जिन्हें सहायता की सख्त जरूरत है। आस-पास के ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग के समर्थन के लिए एनएमडीसी बचेली से संपर्क किया। ऐसे संकटकाल में नैगमिक सामाजिक दायित्य के तहत माननीय अधिशाषी निदेशक द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के अनुरूप एवं माननीय कलेक्टर दंतेवाड़ा के परामर्श से आसपास के 11 ग्राम पंचायतों नामतः पाड़ापुर, भांसी, बड़े कमेली, धुरली, गामावाड़ा, दुगेली, गंजेनार, मसेनार, मोलसनार, फरसपाल और नेरली में रहने वाले सबसे गरीब परिवारों की ग्राम पंचायत के सरपंचों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर एनएमडीसी बचेली द्वारा गॉवों में जा कर राशन किट का वितरण किया गया I प्रति किट अति आवश्यक सामग्रियों से युक्त है । राशन प्राप्त कर इन परिवारों ने राहत महसूस की । एनएमडीसी बचेली परियोजना परिक्षेत्रीय विकास के लिए सदैव तत्पर रहती है।
जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट का वितरण

