पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर अंतर्गत पायलीखंड जुगाड़ सीआरपीएफ कैम्प के जवानो ने बीते दिन सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को प्राथमिक उपचार करते हुए घायलो का विशेष देखभाल किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जुंगाड़ निवासी सुभाष पिता अर्जुन कश्यप अपने भाई अक्षय कश्यप के साथ बम्हनीझोला से अपने घर जुंगाड़ जा रहे थे मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी में उदंती नदी पुल के पास तेज रफतार से आ रहे ट्रक को साइड देते समय अचानक बाईक फिसल गई जिससे दोनो युवकों को गंभीर चोटे आई है सुभाष नायक युवक के सिर के पीछे दाहिनी ओर एवं बायी घुटने में गंभीर चोट आई है घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ ई 211 वाहिनी जुंगाड़ कैंप प्रभारी सहायक कमाण्डेंट संजय कुमार एवं जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवक एवं उसके साथी को कैम्प में प्राथमिक उपचार हेतु कैम्प एमआई कक्ष में लाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया एवं घायल युवकों को उनके घर भेज दिया गया। सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात है जो कि किसी भी विपरित परिस्थतियों में जनकल्याण एवं ग्रामीणों के सहयोग हेतु तत्पर है। इंदागांव, तौरेंगा, जांगड़ा, जुंगाड़, अमाड़, कुर्रूभाठा, नागेश, उदंती क्षेत्र के ग्रामीण सीआरपीएफ द्वारा समय समय पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर पुलिस जन मित्रता को आगे बढ़ा रहे है वहीं सीआरपीएफ द्वारा सहयोग भाव को क्षेत्र के ग्रामीण प्रशंसा करते हुए पुलिस सक्रियता की सराहना कर रहे है।
सीआरपीएफ जवानों ने दुर्घटनाग्रस्त घायल युवको का मौके पर पहुंचकर किया प्राथमिक उपचार

