देश दुनिया वॉच

खेलते-खेलते 3 साल का बच्चा 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू के लिए बुलाई गई सेना-NDRF

Share this

आगरा : यूपी के आगरा में तीन साल का एक बच्चा घर के बाहर खेलते-खेलते 10 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. बोरवेल का आकार इतना छोटा था कि बच्चे को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटों की मेहनत के बाद बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. शुरुआत में आस-पड़ोस वालों ने ही बच्चे को निकालने की कोशिश की, लेकिन बाद में प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बच्चे को बचाने के लिए सेना और एनडीआरएफ को बुलाया गया. बच्चा तकरीबन सुबह आठ बजे बोरवेल में गिरा था.

घटना आगरा के निबोहरा थाने के थारयायी गांव की है, जहां सोमवार सुबह छोटेलाल का तीन साल का बेटा शिवा घर के बाहर खेल रहा था. खेलते-खेलते शिवा घर के पास ही बने बोरवेल में जा गिरा. बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे हो गए. शुरुआत में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही बच्चे को बचाने की कोशिश की. उसे रस्सी डालकर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन बोरवेल का आकार संकरा होने के कारण बच्चे को निकाला नहीं जा सका.

बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला
थोड़ी देर बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बच्चे को पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन दी गई. दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर उसे पाइप के जरिए पानी पिलाया गया. बाद में बच्चे को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फतेहाबाद के एसडीएम राजेश जायसवाल ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए सेना और एनडीआरएफ से मदद मांगी गई. इस बीच, बोरवेल के पास ग्रामीण जुटते गए. उधर, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *