प्रांतीय वॉच

तेलघानी बोर्ड, राजिम माता शोध संस्थान गठन सहित समाजहित में लिए निर्णयों के लिए साहू समाज ने जताया आभार

Share this

महेन्द सिंह/राजिम । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने तेलघानी बोर्ड के गठन, राजिम माता शोध संस्थान हेतु जमीन आवंटन की घोषणा एवं रायपुर संभाग के प्रत्येक जिले में सामाजिक भवन निर्माण हेतु राशि आवंटन ,व समाज रानू साहू कलेक्टर कोरबा और रामकृष्ण साहू को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बनाने, सहित कल्याणकारी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। श्री हिरवानी ने कहा कि तेलघानी बोर्ड का गठन पूरे देश में उठाया गया एक अनूठा कदम है जिससे समाज के लोगों को परम्परागत व्यवसाय से जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर किया जा सकेगा। राजिम माता शोध संस्थान द्वारा समाज की सांस्कृतिक पहचान को सहेजा जा सकेगा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को साहू समाज द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों के विकास हेतु कटिबद्ध है। कोरोना संकटकाल में सभी समाजिक संगठनों का जो सहयोग शासन-प्रशासन को मिला वह काफी सराहनीय है। इस अवसर पर सर्वश्री अर्जुन हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज, श्री हनुमंत साहू, वरिष्ठ पदाधिकारी, श्रीमती लक्ष्मी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज,संदीप साहू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अध्यक्ष, रमेश साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साहू समाज, भुनेश्वर साहू जिला अध्यक्ष गरियाबंद, धरम साहू जिला अध्यक्ष महासमुंद, दयाराम साहू जिला अध्यक्ष धमतरी, देवनाथ साहू जिला अध्यक्ष रायपुर, धनंजय साहू जिला अध्यक्ष बलोदाबाजार, गिरजा साहू जिला अध्यक्ष कोरबा, तिलक साहू जिला अध्यक्ष बिलासपुर प्यारे लाल साहू रायपुर संभाग युवा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *