- तीन सवारी कागज कंप्लीट नहीं होने पर होगी कड़ी कार्यवाही : रोशन कौशिक
अक्कू रिजवी/कांकेर : शहर कांकेर में लगभग एक माह के पश्चात यातायात पुलिस द्वारा फिर से वाहनों की ज़बरदस्त चेकिंग कल शाम से शुरू कर दी गई है । जिसमें अनेक मोटरसाइकिल सवार रोके गए तथा उन्हें चालान , जुर्माना एवं चेतावनी आदि से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन खुलने के पश्चात अनेक वाहन फिर से बेलगाम हो गए थे। विशेषकर मोटरसाइकिल पर आवारा किस्म के लोगों ने एक बार फिर स्टंट दिखाना , स्पीड दिखाना , शुरू कर दिया था । जिसके कारण आम जनता को तकलीफ़ थी तथा ट्रैफिक पुलिस को भी अपने कर्तव्य पालन में बाधाएं हो रही थीं । जब इस प्रकार की घटनाएं बहुत बढ़ गई, तब विवश होकर यातायात पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाते हुए कल शाम से चालानी कार्यवाही एवं चेतावनी शुरू कर दी गई । यातायात पुलिस की टीम का नेतृत्व जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक तथा यातायात निरीक्षक केजू राम रावत कर रहे हैं । उनके इस प्रकार सक्रिय होने से आम जनता को विशेषकर मेन रोड पर चलने वालों को बहुत राहत मिली है।