- जांच रिपोर्ट से खुलासा -भिलाई टाउनषिप के पानी का रंग हुआ साफ
तापस सन्याल/भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई टाउनषिप में की जा रही जलापूर्ति अपने मानक स्तर पर आ चुकी है। टाउनषिप को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से प्रदत्त पेयजल से मटमैलापन की समस्या पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। आज दिनांक 11 जून, 2021 को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में किये गये जांच रिपोर्ट से यह बात स्पष्ट हो गई है कि पेयजल के रंगीन होने की समस्या समाप्त हो चुकी है। आज दिनांक 11 जून, 2021 को किया गया पेयजल आपूर्ति अप्रेल माह से पूर्व किये जा रहे जलापूर्ति के समान हो चुका है। पानी का रंग पूर्णरूपेण साफ हो चुका है।
विदित हो कि पानी की यह समस्या छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा तांदुला से गंदे पानी के आपूर्ति की वजह से उत्पन्न हुई थी। छत्तीसगढ़ शासन से बीएसपी के अनुरोध पर जल संसाधन विभाग द्वारा तांदुला से गंदे पानी की आपूर्ति बंद करने के बाद जल संसाधन विभाग ने भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए गंगरेल से साफ पानी की आपूर्ति प्रारंभ की गई जिसके कारण इस समस्या पर काबू पाया जा सका।
भिलाई इस्पात संयंत्र का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सदैव ही पेयजल का शुद्ध करने में मानक प्रक्रियाओं का पालन करता आ रहा है। आज के रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया कि इसके संचालन व तकनीक में कोई खराबी नहीं है आज भी यह शुद्ध जल उपलब्ध कराने में पूरी तरह सक्षम है।
पानी की मूल समस्या छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा छोडे़ गए राॅ वाटर में थी जिसे अब गंगरेल से साफ पानी की आपूर्ति कर दूर कर लिया गया है और यह तथ्य पानी के जांच रिपोर्ट से भी स्पष्ट हो गई है। 17 मई, 2021 को जल संसाधन विभाग द्वारा राॅ वाटर की जो आपूर्ति की गई थी

