प्रांतीय वॉच

ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में देश में पेट्रोलियम उत्पादन सहित अन्य वस्तुओं में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुर l प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरदार पेट्रोल पम्प में ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में देश में पेट्रोलियम उत्पादन सहित अन्य वस्तुओं में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जहां पर संबोधित करते हुए तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में अक्षम है और यह किसी ठोस नीति के अभाव के कारण हो रहा है। पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्र सरकार की ओर से कर लगाया गया हैl यदि उसमें वह कमी कर दे निश्चित रुप से दामों में कमी हो जाएगी इस बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड दी है । लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर समय किसानों और आम आदमियों के साथ उनकी सहायता और मदद के लिए खड़ी है।जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने कहा कि आज चारों तरफ केंद्र की सरकार लूट खसोट में लगी हुई हैl उद्योग पतियों को देश चलाने को सौंप दिया है और यही कारण है कि महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि डीजल में वृद्धि का सबसे ज्यादा मार किसान झेल रहे हैंl क्योंकि आज किसान अपनी खेती डीजल चलित वाहनों से ही कर रहे हैंl दामों में वृद्धि हो जाने के कारण उन्हें भारी कीमत में वाहन किराए पर मिल रहा हैl लेकिन देश की मोदी सरकार को किसानों के इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है ऊपर से और कानून थोपने जा रही हैl कांग्रेस पार्टी तब तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगेl जब तक कि केंद्र की कुम्भकर्णीनिद्रा में सोई सरकार जाग न जाए lधरना प्रदर्शन को मुन्ना श्रीवास, बिरझे राम सिंगरौल, बिहारी देवांगन और शारदा साहू ने भी संबोधित दिया। संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे और आभार प्रदर्शन बिहारी देवांगन ने किया। इस अवसर पर पार्षद टेकचंद कारडा, मुकीम अंसारी, हरविंदर सिंह हूरा, कैलाश देवाँगन,लक्ष्मी यादव, सुनील आहूजा,एलडरमेन अजय लूथर, चन्द्रप्रकाश देवागन, घनश्याम जागडे, सुनील जागडे,राजू ठाकुर, नरेश श्रीवास, ओमप्रकाश निर्मलकर, सुरेन्द्र द्विवेदी, बिसाहू राम कश्यप, भागीरथी ध्रुव, प्रमोद पटेल, मुकेश कश्यप, अमृत सिगरौल, दुर्गा कौशिक, दुर्गेश आडिल, राजेन्द्र शिवहरे, कौशल्या देवागन, अंजनी देवागन, रोशनी कैवरत, सुखदेव कुर्रे, सुबोध शर्मा, अवधेश शुक्ला, होजेफा भारमल, संदीप पटेल, आवेश जान, मुकेश ठाकुर, जितेन्द्र सूर्यवंशी, मोहित ठाकुर, अभिषेक पाण्डेय, शैलेन्द्र निर्मलकर, संजय गुप्ता, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थेl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *