- बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र मे बिजली समस्या मेचका लाईन के शुरू होने से होगी पूरी: डाॅ योगीराज माखन कश्यप
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने मैनपुर देवभोग क्षेत्र में हो रहे बिजली समस्या को लेकर मेचका लाइन को जल्द से जल्द चालू करने मुख्य विद्युत यांत्रिकी महेश नायक से मुलाकात कर इस संबंध मे त्वरित निराकरण करने मांग किया है। डाॅ कश्यप ने विद्युत विभाग के मुख्य यंत्री को बताया कि मैनपुर देवभोग की जनता बिजली की समस्या से बेहद परेशान है लोड सेटिंग, बिजली कटौती, मेंटेंनेस के बाद आये दिनो बिजली तार टूटना लोगो के लिये आदम जमाने मे जीवन जी रहे है। श्री कश्यप ने बिजली की समस्या पर क्षेत्रवासियो को राहत प्रदान करने मेचका लाईन को तत्काल शुरू करने मांग किया है जिस पर मुख्य कार्यपालन यंत्री महेश नायक ने डॉ योगीराज माखन कश्यप को आश्वासन दिया है कि मानसून 15 जून तक मेचका लाइन को किसी भी हालत में चालू कर दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगो को राहत पैकेज का कार्य करेगी। उन्होने बताया कि बारिश के दिन में देवभोग मैनपुर में अत्यधिक लाइन की समस्या होती है क्योंकि विद्युत तार बहुत पुराना है एवं बहुत 150 किलोमीटर से आता है वैसे में फाल्ट होना आम हो जाता है इस बात को ध्यान में रखते हुए मेचका लाइन को चालू कर दिया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगो को बिजली की एक वैकल्पिक व्यवस्था भी बनी रहे।
इस दौरान पत्रकारो से चर्चा करते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने बताया कि बिन्द्रानवाढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता बारह मास बिजली की समस्या से जूझ रहे है लेकिन इस पूरे मामले मे कांग्रेस के बड़े नेता आंख मुंदे हुए है बिजली की समस्याओं को लेकर सत्तासीन कांगे्रस पार्टी जनता से बिजली की समस्या दूर करने किये गये वादे पूरा खोखला साबित हो रही है कांग्रेस के शासनकाल में बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है स्थानीय विधायक और सांसद को बदनाम करने की साजिश की जा रही है l