यामिनि चंद्राकर/छुरा : छूरा नगर पंचायत के सलीम मेमन, लोकेश्वर , संदीप बने एल्डरमैन,, छत्तीसगढ़ में कई नगरीय निकाय में नए एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद)नियुक्त किये गए हैं।छुरा नगर पंचायत में भी तीन नए एल्डरमैन की नियुक्ति हुई जिसमें पूर्व में 10 सालों तक पार्षद रहे सीनियर कांग्रेसी सलीम मेमन और युवाओं पर भरोसा करते हुए युवा कांग्रेस से लोकेश्वर वर्मा और संदीप सोनी को भी एल्डरमैन बनाया गया है, जहाँ सलीम मेमन को उनके अनुभव और कार्यशैली का फायदा मिला वही आगामी चुनाव को देखते हुए जो पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं उन्हें मौका दिया गया है। तीनो एल्डरमैन ने अपने नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रथम पंचायत मंत्री और वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल का आभार माना है और उन्हें धन्यवाद प्रेसित किया है। उन्होंने प्रभारी मंत्री और नगरीय निकाय मंत्री का भी आभार माना है। सलीम मेंमन ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी और हमारे नेता ने जो मुझ पर भरोसा किया है उस पर मैं खरा उतरूंगा, और अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी के साथ पालन करूँगा, और काँग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। नवनियुक्त एल्डरमैन ने कहा कि हम सब राजनीति से ऊपर उठकर छूरा के विकास के लिए हर संभव प्रयाश करेंगे। उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भाव सिंग साहू जिला उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी, जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ पार्षद अशोक दिक्सित , प्रदेश प्रतिनिधि यसपेंद्र शाह, नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और nsui के सभी सदस्य गण ने बधाई दिया है।
कांग्रेस पार्टी के तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं को नगर पंचायत छुरा के एल्डरमैन बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
