- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. विद्याचरण शुक्ल को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
प्रकाश नाग/केशकाल : पूरे देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई एवं तेल के दामों में वृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बड़ेराजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में देशव्यापी आन्दोलन के तहत केशकाल विधायक सन्तराम नेताम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर क्षेत्र में स्थित सभी पेट्रोल पम्प में उपस्थिति दर्ज कर विरोध किया। साथ ही शहीद स्व. विद्याचरण शुक्ल जी की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सन्तराम नेताम ने बढ़ते महंगाई को लेकर कहा कि भाजपा के कारण आज पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है। 35 रूपये में पेट्रोल देने की बात करने वाले मोदी देश के लोगों को 100 रूपये में बेच रहे हैं। जो रसोई गैस 400 रूपये में मिलता था, आज वह 900 रूपये हो गया है। बावजूद भाजपा के नेता इस महंगाई का मौन धारण कर समर्थन कर रहे हैं। इस बीच पेट्रोल पम्प में आम जनताओं ने भी कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन का जबरदस्त समर्थन करते हुए व्याप्त महंगाई को लेकर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। विधायक ने ऐलान किया कि मोदी सरकार के गलत नीतियों एवं बढ़ती महंगाई को लेकर यह आन्दोलन अब लगातार जारी रहेगी। भाजपा की कथनी और करनी को जनता के बीच एक-एक व्यक्ति तक पहुँचाने की बात कही ।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य धन्नू मरकाम, हीरालाल नेताम ब्लॉक अध्यक्ष ,साजिद आडवानी विधायक प्रतिनिधि , जेठू मंडावी वरिष्ठ कांग्रेस नेता , कमलेश ठाकुर, हीरामन पांडे उपाध्यक्ष, मनोज तिवारी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, श्यामा साहू जनपद उपाध्यक्ष, संतोषी नेताम, प्रमिला मरकाम जिला पंचायत सदस्य, हीरा सिंह नेताम ,राधेलाल बघेल ,शोभित साहू, हेमंत मरकाम, कमलेश नेताम ,जेठू मरकाम ,रामसुंदर नेताम जफर आडवानी, ईश्वर बैध, बुधमन मरकाम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

