- कंपनी ने वित्त वर्ष-2020-21 के दौरान 16,131 करोड़ रूपये की उधारी कम की
तापस सन्याल/नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज 10 जून, 2021 को वित्त वर्ष 2020-21 (वित्तवर्ष’21) की चौथी तिमाही के साथ – साथ वार्षिक वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। सेल ने कोविड -19 महामारी के चलते पैदा हुई अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद वित्तवर्ष’21 में सभी मानकों पर शानदार प्रदर्शन किया है।
वित्त वर्ष’21 के दौरान कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, सेल की अध्यक्ष श्रीमती सोमा मंडल ने कहा, “कंपनी ने वित्तवर्ष’21 के दौरान उत्पादन और वित्तीय प्रदर्शन में एक साथ बढ़ोतरी दर्ज की है। “टीम सेल” ने कोविड-19 महामारी, खासतौर पर वित्तवर्ष’21 की पहली छमाही के दौरान पैदा हुई गंभीर और अप्रत्याशित चुनौतियों के बावजूद पूरी प्रतिबद्धता और एकजुटता के साथ काम किया है। वित्त वर्ष ’21 की दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के चलते स्टील की मांग में उछाल देखने को मिला। सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे पर खर्च पर जोर देने की वजह से, कंपनी ने परिचालन दक्षता में सुधार के साथ-साथ बाज़ार की मांग के अनुरूप उत्पादों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे कंपनी को उल्लेखनीय प्रदर्शन करने में मदद मिली।”
वित्त वर्ष 2020- 21 (वित्त वर्ष’21) और वित्त वर्ष ’21 की चौथी तिमाही के दौरान सेल के निष्पादन की मुख्य विशेषताएं:
वित्त वर्ष’21 के दौरान एबिटडा (EBITDA) 13740 करोड़ रुपये और कर चुकाने के बाद शुद्ध लाभ 3850 करोड़ रुपये
वित्त वर्ष’21 की चौथी तिमाही के दौरान एबिटडा 6473 करोड़ रुपये और कर चुकाने के बाद शुद्ध लाभ 3444 करोड़ रुपये
वित्त वर्ष’21 के दौरान कंपनी की शुद्ध उधारी (Non-IndAS) 16,131 करोड़ रुपये कम होकर, 35,350 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2021 के अनुसार) पर आ गई।

