प्रांतीय वॉच

सेल चेयरमैन श्रीमती सोमा मंडल अपने प्रथम भिलाई प्रवास पर राजहरा माइंस पहुंची

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : सेल चेयरमैन श्रीमती सोमा मंडल आज 11 जुलाई 2021 को अपने प्रथम भिलाई प्रवास पर राजहरा माइंस पहुंची। सर्वप्रथम उनका स्वागत रायपुर एयरपोर्ट पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने किया। राजहरा के गेस्ट हाउस पहुंचने पर उनका स्वागत माइंस बिरादरी के साथ-साथ संयंत्र के ईडी (एमएम) श्री राकेश कुमार तथा ईडी (प्रोजेक्ट) श्री ए के भट्टा ने किया। इसके साथ ही सेल के निदेशक (टेक्निकल व रा-मटेरियल) श्री हरिनंद राय का भी स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त सेल कॉरपोरेट ऑफिस से पधारे ईडी (ऑपरेशन) श्री देवदास जी का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीजीएम (माइंस) श्री तपन सूत्रधार,सीजीएम( रावघाट माइंस) श्री समीर स्वरूप, सीजीएम (सेट) श्री अनुराग उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे।

माइंस भ्रमण के दौरान सेल चेयरमैन श्रीमती सोमा मंडल ने खदान की कार्य प्रणाली तथा दल्ली यंत्रिकृत खान में लगने वाले दो महत्वपूर्ण परियोजना स्थल का निरिक्षण किया। इन परियोजनाओं में पहली महत्वपूर्ण परियोजना वर्तमान क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट के विस्तार स्वरुप एक सिलिका रिडक्शन प्लांट लगाने की है जिसके द्वारा खदान के निम्न गुणवत्ता वाले अयस्क को भी भिलाई इस्पात सयंत्र के लिए उपयोगी बनाया जा सकेगा। आयरन-ओर में सिलिका के कम होने से लौह अयस्क के गुणवत्ता में वृद्धि होगी जो हमारे उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि करेगा।

दूसरी महत्वपूर्ण परियोजना जिसका सेल चेयरमैन ने निरीक्षण किया वह है बू-बेसिस पर लगने वाले एक मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले पेलेट प्लांट जिसके द्वारा हित्कासा बांध में वर्षों से पड़े स्लैम का उपयोग पैलेट बनाने में किया जायेगा

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *