प्रांतीय वॉच

तहसील कार्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को किया गया जागरूक

Share this

केशकाल : शुक्रवार को एसडीएम दीनदयाल मंडावी के निर्देशन पर तहसील कार्यालय में पौधरोपण कर राजस्व कर्मियों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। तहसीलदार ने कहा कि प्रकृति के चक्र को संतुलित बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से आज तहसील कार्यालय के चारों ओर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं ताकि भविष्य में इसका लाभ मिल सके।

प्राकृतिक संपदा मानव जीवन के लिए बहु उपयोगी है- एसडीएम

इस अवसर पर एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने कहा कि एसडीएम दीनदयाल मंडावी के निर्देशन पर आज हमने पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से तहसील कार्यालय के चारों ओर अलग अलग प्रकार के लगभग 200 पौधे लगाए हैं। पौधरोपण प्राकृतिक संपदा मानव जीवन के लिए बहु उपयोगी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस अथवा पौधरोपण की सार्थकता तभी है, जब आज लगाए गए पौधों को हम बढ़ते हुए देखें। तहसीलदार ने कहा कि पौधों की संरक्षा करना अपना दायित्व समझें, जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे और मानव जीवन सुरक्षित रहे। इसलिए हमने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया है।

पेड़ हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं- तहसीलदार

तहसीलदार राकेश साहू ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, तभी पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपने घरों के आसपास पौधारोपण किए जाने की अपील की। कपिलकांत नाग ने कहा पेड़ हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं। लोगों को जानकारी होने के बावजूद भी वे छोटे-छोटे स्वार्थों की पूर्ति के लिए पेड़ों की कटाई कर देते हैं। हमे पेड़ों की कटाई पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है क्योंकि पेड़ वातावरण को संतुलित रखते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायी वायु देते हैं।

ये रहे मौजूद इस दौरान एसडीएम दीनदयाल मंडावी, तहसीलदार राकेश साहू, नायब तहसीलदार दयाराम साहू, क्षमा यदु, राजस्व निरीक्षक खाद्य निरीक्षक गुलशन ठाकुर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कपिलकांत नाग स्थानीय पत्रकारगण समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *