प्रांतीय वॉच

मंहगाई के विरोध मे अमलीपदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप मे बैठकर दिया केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज शुक्रवार को अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा ’पेट्रोल’ के बढते कीमत को लेकर पेट्रोल पंप में जाकर केंद्र सरकार के ’विरुद्ध’ ’एक दिवसीय धरना प्रदर्शन’ किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पेट्रोल पंप मे तख्ती लेकर बैठ मंहगाई के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते जमकर नारेबाजी किया किया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव ने कहा कि जब मोदी सरकार केंद्र में नही था तो महंगाई को कम करने के लिए बड़े बड़े दावा करते थे, आज जब मोदी सत्ता में है तो महंगाई कम होने के बजाय पूरे चरम पर पहुंच चुका है लोग मंहगाई से परेशान व हालाकान है पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है, उससे मोदी जी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा होने लगा है कि आखिर मोदी जी अच्छे दिन आने के अपने उस वादे को कब तक पूरा करेंगे और जनता को कब अच्छे दिन दिखाएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मणि भोसले ने कहा आज पेट्रोल डीजल का मूल्य 100 से भी पार हो गया है लोग महंगाई के विरोध में अपने बाईक पर आग लगाने मजबूर है गरीब वर्ग के परिवारो पर महंगाई का सीधा असर देखा जा रहा है लेकिन मोदी चुप्पी साधे तमाशबीन बना हुआ है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने आमजनों के जेब में आग लगा दिया है रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार इसे कम करने के लिए अब तक ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है पेट्रोलिय पदार्थों के बढ़ते दामों का असर आम लोगों पर पड़ रहा है सभी चीजे अब महंगी हो रही है रसोई गैस के बढे दाम के कारण गृहणियां परेशान है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महंगाई के नये कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे है। इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललिता यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी गोवर्धन ताम्रकार, जिला उपाध्यक्ष सेवन पुजारी, आशुतोष सिंह राजपूत (चिराग ठाकुर), यशवंत मरकाम, युवा कांगे्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, जीवन यादव, तरुण साहू, मधु सूर्यवंशी, गौतम साहू, हेमसिंह पुजारी, हेमराज यादव, अविनाश राव वाघे सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *