- व्यापार संचालन के लिए नही है कोई आवश्यक दस्तावेज
रवि सेन/बागबाहरा : बिना कोई आधार कर रहे करोड़ो का व्यापार जी हा इसी तर्ज पर बागबाहरा नगर में संचालित एच.डी.एन. मोटर्स (मारुति कार शोरूम) नाम से संचालित कार शो रूम विगत 2 वर्षों से नगर में सेल्स सर्विस के नाम पर सैकड़ो गाड़िया बेच चुकी है और अभी भी गाड़िया बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है । कल जब परिवहन विभाग की टीम द्वारा एच.डी.एन.मोटर्स बागबाहरा के शोरूम में निरीक्षण के लिए पहुचे तो शो रूम संचालित करने के लिए कोई भी आवश्यक दस्तावेज डीलरशीप कोड , आरटीओ ट्रेड मार्क सहित नगर में व्यापार संचालन के लिए गुमास्ता लाइसेंस तक उपलब्ध नही है । आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नही पाए जाने पर परिवहन अधिकारियों की टीम ने एक पंचनामा तैयार कर कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारी को संज्ञान दिलाया है लेकिन कार्यवाही अभी भी बाकी है । गौरतलब हो कि बागबाहरा ब्लॉक में दर्जनों ऐसे गाड़ियों के शो रूम है जो वर्षों से संचालित हो रहे है लेकिन इनके पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नही है जिसके चलते आम आदमी जब गाड़ी लेता है बाद में गाड़ी के पेपर और किस्तें पटाने के बाद भी ये कंपनियां इन्हें परेशान करने में लगी रहती है ।
ऐसे हुआ फर्जी संचालित शो रूम का खुलासा – शिकायतकर्ता अभिषेक प्रदीप शर्मा द्वारा एचडीएन मोटर्स बागबाहरा से 25 मई 2021 को मारुति स्वीफ्ट डिजायर लिया शो रूम से 500 मीटर की दूरी चलने के बाद ही इंजन में आग लग गई आग लगने के बाद कंपनी वालो ने गाड़ी वापिस ले ली लेकिन फिर से गाड़ी देने के लिए पखवाड़े भर से गोलमोल घुमाने का काम किया । शिकायत कर्ता अभिषेक शर्मा ने बताया कि एचडीएन मोटर्स बागबाहरा की शिकायत जिला परिवहन कार्यालय महासमुन्द , नगर पालिका बागबाहरा , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , उतभोक्ता फोरम एवं पुलिस थाना बागबाहरा में किया गया जिसके बाद कल परिवहन विभाग की टीम ने आकर एचडीएन मोटर्स बागबाहरा में दबिश दी जहाँ उन्हें कोई भी आवश्यक दस्तावेज गाड़ी शो रूम संचालन के लिए नही मिला है ।
नगर में संचालित हो रहे दर्जनों शो रूम – बागबाहरा नगर में ही विभिन्न गाड़ियों के दर्जनों शो रूम संचालित हो रहे है जिनमे महिंद्रा ट्रेक्टर , स्वराज ट्रेक्टर , सोनालिका ट्रेक्टर , मोटरसाइकिल के होंडा , हीरो , बजाज , बैटरी से संचालित मोटरसाइकिल सहित पुरानी गाड़ियों के भी शो रूम बेखौफ धड़ल्ले से संचालित हो रहे है वही कोमाखान एवम तेंदुकोना जैसे बड़े ग्राम पंचायतों में भी इन शो रूम का संचालन करना अब आम बात हो गया है ।
परिवहन विभाग की सुस्ती का फायदा उठा रहे शो रूम संचालक – परिवहन विभाग के अधिकारियों को आफिस में बैठ कर मलाई खाने से फुर्सत नही है वही चेक पोस्ट की मोटी कमाई से इन अधिकारियों का आलस इतना बढ़ गया है कि वे अपनी कुर्सियों से उठ का फील्ड करना ही नही चाहते है या ये कहे कि इनकी पूरी मिलीभगत से ये शोरूम संचालक बिना किसी दस्तावेज के ऐसे बड़े – बड़े प्रतिष्ठानों का संचालन कर रहे है । बतादे की बागबाहरा ब्लॉक में परिवहन विभाग की टीम द्वारा शो रूम संचालकों के दस्तावेजों को जांचने की यह पहली कार्यवाही शिकायत के बाद शुरू हुई है । परिवहन विभाग के सुस्त रवैये एवं मिलीभगत के चलते ये शो रूम संचालक धड़ल्ले से अपना कारोबार बिना किसी दस्तावेज एवं रोकटोक के संचालित कर रहे है ।
*सुषमा एक्का (निरीक्षक परिवहन विभाग महासमुन्द)- जिला अधिकारी के निर्देश पर आज बागबाहरा नगर में संचालित एचडीएन मोटर्स मारुति शो रूम बागबाहरा में जांच किया । एचडीएन मोटर्स बागबाहरा में शो रूम संचालन के लिए किसी भी प्रकार का आवश्यक दस्तावेज प्राप्त नही हुआ यह दस्तावेजो के अभाव में इस शो रूम का संचालन नही हो सकता यह पूरी तरह अवैध है हमारे द्वारा पंचनामा तैयार कर लिया गया है त्वरित कार्यवाही करेंगे ।

