प्रांतीय वॉच

आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए प्रत्येक ग्राम में बनेगा गोटूल गुड़ी: देवचंद मातलाम

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल : समाज की परंपराओं को संरक्षित करना प्रत्येक समाज का धर्म है, जिससे आने वाले पीढ़ी को अपने धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिले। इसी उद्देश्य से तारम्य में कोंडागांव जिले के विभिन्न ग्रामो में गोटूल गुड़ी का निर्माण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को केशकाल विकासखण्ड के ग्राम ऊंदरी नारना कोंडागांव जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा 3 लाख के लागत से बनने वाले  गोटूल गुड़ी का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान देवचंद मतलाम ने कहा की लगातार आदिवासी समाज अपनी संस्कृति वेशभूषा को भूलते जा रहे हैं जिसे हम सब को बनाए रखना है। पूरी दुनिया में आदिवासी समाज का वेशभूषा प्रचलित है गांव में लगातार धर्मांतरण हो रहा है जिसे इसे हमे रोकने की आवश्यकता है। इसके लिये कोण्डागांव जिले के प्रत्येक गांव में गोटूल गुड़ी का निर्माण करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी केशकाल के अध्यक्ष राजेश नेताम ने भी बताया कि हमे आदिवासी समाज की प्राचीनकाल से चली आ रही सभ्यता को बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। गोटूल गुड़ी बनने से प्रत्येक ग्रामो के गायता पूजारी द्वारा अपने रीतिरिवाजों के साथ संस्कृति को संरक्षित किया जाएगा जो भविष्य में भी आने वाली पीढ़ी के लिए लाभदायक साबित होगा। इसी के साथ राजेश नेताम ने जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम से उक्त ग्राम हेतु कुछ निर्माण कार्यो की स्वकृति भी मांगी जिससे गांव को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान मौके पर जनपद सदस्य निरा ध्रुव, ग्राम पंचायत ऊंदरी के सरपंच, पंचगण व ग्राम के गांयता, पुजारी समेत अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *