रायपुर। छग में चूंकि कोरोना अब नियंत्रित हो चुका है,इसलिए अभी तक शासकीय दफ्तरों में 50 प्रतिशत रोटेशन के साथ उपस्थिति के साथ काम करने वाला पूर्व का आदेश संशोधित हो गया है। 14 जून से समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण उपस्थिति के साथ काम पर आना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर यह आदेश जारी करते हुए सभी संभागायुक्तों,कलेक्टरों व विभाग प्रमुखों को भेज दिया गया है।
14 जून से सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आना होगा आफिस, आदेश जारी

