कसडोल : छ्त्तीसगढ़ पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केँद्र सरकार के द्वारा वर्तमान कृषि वर्ष 2021-22 हेतु विभिन्न खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारण किया है । जिसमें धान के समर्थन मूल्य में 72 रुपए प्रति क्विं .की बढ़ोतरी की गयी है । अर्थात पिछले कृषि वर्ष में धान की कीमत 1868 रुपए था वो वर्तमान कृषि वर्ष में 1960 रुपय प्राप्त होगा ! केँद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर संभव प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को समृध्द .खुशहाल स्वालम्बी बनने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हैं । उनका मानना हैं कि जब तक देश के अन्नदाता खुशहाल नहीं होगें देश खुशहाल नहीं होगा।
इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी ने खरीफ फसल के समर्थन मूल्य में लगातार बढ़ोतरी कर रहें है। ,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रधानमँत्री मोदी .तथा केँद्रीय कृषि मँत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि आज देश के साथ साथ छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के किसान नरेंद्र मोदी को अपना हितचिँतक समझ रहें हैं। और कृषि के क्षेत्र में मोदी सरकार के निर्णयों का अंतरमन से स्वागत कर रहे है। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरी शंकर अग्रवाल ने केँद्र सरकार केँद्र सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य में 72 रुपए प्रति क्विं .वृध्दी को किसानों के हित में लिया गया निर्णय बताते हुये स्वागत किया है।