रायपुर। टीएमसी सांसद नुसरत जहां और निखिल जैन दोनों इन दिनों सूर्खियों में है। निखिल के साथ टर्की में हुई शादी को नुसरत ने इनवैलिड बता दिया है। नुसरत का कहना है कि निखिल से उनकी शादी जब मान्य ही नहीं तो तलाक लेने की बात ही नहीं। इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने नुसरत की शादी को लेकर बयान दिया है। दिलीप घोष ने कहा कि शादी के बिना ही सीएम ममता बनर्जी भोज खाकर आ गईं। दिलीप घोष ने कहा कि नुसरत का मामला एक बहुत बड़ा धोखा है। शादी हुई नहीं और ममता दीदी उसी शादी में भोज खाकर आ गईं। बंगाल की राजनीति में यह एक बहुत बड़ा धोखा है। ममता उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं।
नुसरत जहां के रिश्ते पर बीजेपी नेता दिलीप घोष के विवादित बोल, कहा-बिना शादी के दीदी ने खाया भोज
