महेन्द सिंह/पांडुका/ श्याम नगर/ सुरसा बांधा : भारतीय राजनीति के विराट व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ला जी के पूण्यतिथि पांडुका में ग्राम पंचायत भवन में मनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री चंद्रहास साहू जी सरपंच श्री दुजेस्वर ठाकुर उपसरपंच भवानीशंकर सोनी ज़ोन अध्यक्ष पुनीत राम साहू युवा कार्यकर्ता झारेन्द्र साहू ,चेतन देवांगन,एवं पंचगण दुकलहीन साहू,राधा बाई वर्मा,पदमणी ध्रुव तथा वीरेंद्र देवदास ,नरेंद्र देवदास,कुशीराम आदि उपस्थित रहे।
अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ला जी की पुण्यतिथि मनाई गई

