बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुओं में होने वाली भू-जन्य, वर्षा जनित संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए 12 मई से 30 जून तक सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल क्रिन्यावयन के लिए जिला स्तरीय टीकाकरण नियंत्रण कक्ष जिला पशु चिकित्सालय सुकमा में बनाया गया है। साथ ही जिले में पशुओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए तीनों विकासखंडो में दल गठित कर टीकाकरण का कार्य संपादित किया जा रहा है। यह दल ग्राम स्तर पर डोर-टू-डोर जाकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण एवं उपचार कर रही है। इस अनुक्रम में विगत दिवस कोण्टा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पुनपल्ली एवं इंजरम, सुकमा विकासखण्ड के ग्राम तमियापारा और विकासखण्ड छिन्गढ़ में ग्राम कोकावाड़ा में संक्रामक गलघोटू, एकटंगिया बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को टीका लगाया गया। वहीं आज ग्राम ढांेढरा, छुर्रागट्टा एवं पुसपाल में टीका लगाया गया। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ एस जहीरुद्दीन के द्वारा ग्रामों में कृषकों, पशुपालकों से पशुओं को विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीका लगवाने के संबंध में एवं पशुओं के अच्छे रख रखाव चारे दाने की उपलब्धता तथा पशुओं के बाड़े के आसपास स्वच्छता बनाये रखने के बारे मे आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है, जिससे संक्रामक बिमारियों के साथ मौसमी बिमारियों से पशुओं की देखरेख करने में ग्रामीणों को सहायता हो।
- ← विभागीय उपेक्षा का शिकार बना पोस्टमार्टम कक्ष
- 1-2 दिनों में सक्रिय हो जाएगा मानसून, तेज हवाओं के साथ कई हिस्सों में होगी बारिश.. छाए रहेंगे बादल →