क्राइम वॉच

3 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

Share this
  • थाना प्रभारी की दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन पर हुई कार्यवाही
दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मादक पदार्थ गांजा की अवैध बिक्री भंडारण तथा परिवहन कार्य पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हसौद पुष्पराज साहू तथा संयुक्त टीम द्वारा 3 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे उक्त अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने हेतु हसौद पुलिस द्वारा जगह-जगह मुखबिर की तैनाती की गई है जिसके परिणाम स्वरूप 8 जून को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि बरेकेलखुर्द निवासी पसंद कुमार भारद्वाज तथा दीपक भारद्वाज अपने नीला सफेद रंग के टी.व्ही.एस कंपनी का अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सी. जी.11ए.डब्लू.1493 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम बरेकेलखुर्द से ग्राम देवरघटा जाने वाला हैं मुखबिर द्वारा संबंधित विषय पर जानकारी प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी की दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन पर सउनि अमृत भार्गव द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने ग्राम बरेकेलखुर्द के उपर खार रोड पर घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपी युवकों में से एक आरोपी युवक को उक्त मोटरसाइकिल तथा 3 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ धर दबोचा गया। वही मामले में संलिप्त दीपक भारद्वाज मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार पतासाजी की जा रही है। इस प्रकार छापेमारी कार्यवाही के दौरान मामले में गिरफ्तार आरोपी युवक पसंद कुमार भारद्वाज पिता लकेश्वर भारद्वाजउम्र 19 साल साकिन बरेकेलखुर्द थाना हसौद के कब्जे से 03 किलो ग्राम मदाक पदार्थ गांजा कीमत 15000/रू एवं घटना में प्रयुक्त टी.व्ही.एस.  कंपनी का अपाचे मोटर सायकल क्रमांक सी. जी.11 ए.डब्लू.1493 कीमती 80000/रू कुल कीमती 95000/रू बरामद हुआ जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध अप. क्रमांक 58/2021 पर अपराध की धारा 20B NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 08.06.2021 के 18.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है!उक्त कार्यवाही में उप निरी. पुष्पराज साहू, सउनि अमृत भार्गव आर. 690 मिरीश साहू, आर. 998 राधेश्याम टंडन, आर. 739 धनेश्वर दिवाकर का विशेष योगदान रहा।।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *