प्रांतीय वॉच

अहिवारा से एसीसी चौक तक का सड़क मार्ग मांग पूरा होने पर छेत्रवासियों ने मंत्री रूद्र का जताया आभार

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : अहिवारा विधानसभा की बहूप्रतिक्षित मांग अहिवारा से एसीसी चौक तक का सड़क मार्ग जिसका भूमि पूजन दिनांक 9 जून 2021 को 78 करोड रुपए लागत से प्रदेश के मुखिया मुख्य मंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री एवं अहिवारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रूद्र कुमार को क्षेत्र की जनता एवं समस्त कांग्रेस जनों के द्वारा हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करते हैं गुरु श्री रूद्र कुमार जी जब अहिवारा विधानसभा के प्रत्याशी बनाए गए, तब हम लोगों ने यहां के प्रमुख मांगो मे से अहिवारा को तहसील का दर्जा एवं एवं अहिवारा से भिलाई मार्ग को बनवाने की, तथा नगर मैं बस्ती का गंदा पानी शीतला मंदिर तालाब में जाकर मिला करती थी , जनता की मांग थी इस गंदे पानी का निकास नगर से बाहर हो जिसे नाली के माध्यम से नगर से बाहर किया जाए
स्थानीय लोकप्रिय विधायक गुरु श्री रूद्र कुमार जी के अथक प्रयासों से बस्ती के गंदे पानी के निकासी के लिए नाली निर्माण के लिए 1. 76 करोड़ रुपए एवं अहिवारा को तहसील का दर्जा की घोषणा एवं नंदिनी अहिवारा भिलाई तक सड़क निर्माण 78 करोड रुपए लागत से आज भूमि पूजन संपन्न हुआ हुआ क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है एवं क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गुरु श्री रूद्र कुमार जी का आभार व्यक्त करते हैं l कैलाश नाहटा, झुमुक साहू , ओनी कुमार महिलांग, अनिल श्रीवास्तव, श्रीमती दुर्गा गज्बे, श्रीमती जमुना श्रीमती कुंती तिवारी, जगतार सिंह , श्रीमती मंजूषा यादव विजय साहू, राजू यादव शिव साहू, नितेश देवांगन, हेमंत साहू , शिवकुमार साहू रामकृष्ण कित्ता , धर्मचंद Bafna , मनोज साहू , प्रवीण साहू , प्रदीप साहू , अरुण साहू , विजय बारले संतोष चौहान , ऋषि यादव , जागेश्वर सूर्यवंशी, संजय सिंह संतरू जांगड़े , परदेसी राम साहू , परसराम यादव, महमूद खान, केशव महिलांग मीनू ठाकुर, सागर शिवारे , नोहर पटेल रहे l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *