प्रांतीय वॉच

प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर महंगाई के मुद्दे पर शहर कांग्रेस का प्रदर्शन

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर। देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर कांग्रेस के द्वारा ब्लाक अध्यक्ष मनोज जैन के निवास में कोविड-19 के प्रोटोकाल नियमों को पालन करते हुए कांग्रेसजनों ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने अपने हाथ पर महंगाई के संबंध में स्लोगन के माध्यम से केन्द्र सरकार के विफलता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में शामिल जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि महंगाई कम करने का संकल्प भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल था किन्तु आज ठीक इसके विपरीत महंगाई चरम पर है देश की जनता का महंगाई के चलते कमर टूट गयी है पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते कीमतों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है 100 रूपये से अधिक मूल्य पर प्रति लीटर पेट्रोल लेने देश की जनता विवश है, इसी प्रकार रसोई गैस के भी कीमतों मेें भारी वृृद्धि हुई है किन्तु केन्द्र में बैठे मोदी सरकार के द्वारा महंगाई के बढ़ते दर में कमी के लिए कोई नीति नहीं बनायी जा रही है जिससे देश के आम जनता का हाल बेहाल हो चुका है । जिला कांग्रेस के महामंत्री सुनील गोस्वामी ने भी केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ते महंगाई पर केन्द्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है तथा आम जनता के हितों का केन्द्र की मोदी सरकार का कोई सरोकार नहीं है केन्द्र की मोदी सरकार के 07 साल में जितनी महंगाई दर में वृृद्धि हुई है उतना कभी नहीं हुआ। महंगाई को कम करने के लिए सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति नहीं होने से आमजन को महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, मनोज जैन, सुनील गोस्वामी, दीपक शोरी, श्रीमती लीना जैन, संत मण्डावी, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमती गंगा सोनी, इन्दर रजक आदि उपस्थित थे।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
ब्लाक कांग्रेस कांकेर ग्रामीण के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत गोतपुर में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम का आयोजन फलदार, छायादार पौधे का रोपण किया गया इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रोमनाथ जैन के द्वारा ग्रामीणों से अपील करते हुए अपने मकान, बाड़ी खेत में एक-एक पौधे रोपित किये जाने के साथ साथ उसके देखभाल करने संबंधी अपील की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होकर आयोजन को सफल बनाये। छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महंगाई के मुद्दे पर ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण के द्वारा गोतपुर में केन्द्र सरकार के विरूद्ध बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार अन्य ग्रामों में भी कांग्रेस संगठन के द्वारा महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र यादव, सरपंच रिकेश्वर नेताम, ग्राम पटेल पवार सिंह शोरी, जयसिंग, शैैलेश देवांगन, रोहित नेताम, गंगाधर नेताम, बलदू साहू सहित अन्य ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *