प्रांतीय वॉच

मोदी सरकार के नाकामियों, असफलताओं और वादाखिलाफी से देश में जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है: विधायक डॉ विनय

Share this
  • ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ दिया धरना
चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के नेतृत्व में आज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित विरोध प्रदर्शन में मनेंद्रगढ़ विधान सभा भी अछूता नहीं रहा केन्द्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए विरोध प्रदर्शन कर मनेंद्रगढ़ विधान सभा में कांग्रेसियों ने कोविड – 19 के नियमो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग के साथ धरना दिया।
अपने विधान सभा के नगर निगम चिरमिरी में धरने पर बैठे मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने कहा की केंद्र सरकार के 7 वर्ष को पूरी तरह से असफल रही। मोदी सरकार के नाकामियों, असफलताओं और वादाखिलाफी से देश में जनता के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। मोदी सरकार ने अपने इस 7 वर्ष के कार्यकाल में देश व प्रदेश की आम जनता सहित समाज के सभी वर्गों के साथ विश्वासघात किया है। अपने कार्यकाल के सामने धरना दे रहें विधायक जायसवाल ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या किसानों की आय दोगुनी हुयी ? क्या प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला खाद-बीज की कीमते क्यों बढ़ी ?क्या छोटे व सीमांत किसानों (60वर्ष के उपर) को पेंशन मिला ? क्या हर भारतीयों को कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध हुआ ? क्या हर भारतीय के खाते में 15 लाख आया ? मुफ्त कोरोना वैक्सीन के लिए रखा 35000 करोड़ रु. कहाँ गया : क्या पेट्रोल / डीजल की कीमते 30रू. हुयी क्या रसोई गैस की कीमतें कम हुयी ? नोटबंदी एवं जीएसटी से क्या फायदा हुया ? क्या काला धन वापस आया और आया तो कितना ।
वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के नेतृत्व पर धरने पर बैठी नगर निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एवं सभापती गायत्री बिरहा ने कहा कि जिस सरकार की गलत नीतियों से देश की सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। युवा बेरोजगार हो गए किसानों को उनका हक नहीं मिला पेट्रोल के बढ़ते दामो ने माध्यम वर्गीय लोगो को सड़को पर ला दिया लोग मोटरसाइकल से साईकल पर आ गए वह केंद्र की मोदी सरकार 7 वर्ष के बेतुके कार्यकाल को पूर्ण होने की ख़ुशी मना रही । ऐसी निठल्ली सरकार को देश कभी माफ़ नहीं करेगा 70 वर्षो के कार्यकाल को खोखला बताने वाले अपने 7 वर्ष के कार्यकाल में एक कोविड जैसी बीमारी से आम जनता को बचा नहीं सके वह देश को डिजिटल करने का सपना दिखा रहे है । भाजपा शासित राज्यो में भृष्टाचार्य चरम पर है कही व्यापम घोठाला है तो कही फर्जी डिग्री का कारनामा चला रहा ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कहा कि मोदी सरकार अपनी खोखली उपलब्धियों से चुनाव में किये घोषणाओ से वादाखिलाफी कर एक धोखेबाज, अविश्वसनीय सरकार के रूप में गुणाकर जनता में स्थापित हुई थी जो अब आम जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है। बहरहाल धरना प्रदर्शन को एक और रूप देते हुए विधायक डॉ विनय जायसवाल शहर के निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों के साथ हल्दीबाड़ी में स्थापित नहर रॉय पेट्रोल पंप पर उपस्थित होकर शहर के पेट्रोल भरवाने वाले व्यक्तियों को मुंह मीठा कराते दिखे और उन्हें इस निठल्ली सरकार के कारनामे गिनाए । जो मंगाई बीते 70 वर्षो के कार्यकाल में डायन हुआ करती अब इस 7 वर्ष की मोदी सरकार की साली बनी बैठी है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ मुख्य रूप से नगर निगम चिरमिरी के एमआईसी पार्षद रज्जाक खान ,विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, संदीप सोनवानी, पार्षद प्रताप चौहान, समीर गौड़ , एल्डरमैन  शिवराम प्रधान, कुमारी निर्मला, अधिवक्ता वाचस्पति दुबे के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अपना विरोध जताया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *