आफताब आलम/बलरमपुर: बलरामपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर युवा कांग्रेस बलरामपुर द्वारा बलरामपुर जिले के समस्त विधानसभा मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय में युवा कांग्रेस द्वारा अपने घरों में रहकर महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।
इसी कड़ी में युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यालय कुसमी में महंगाई के विरोध में 1 दिवसीय धरना दिया गया, “बहुत हुई महंगाई की मार, शर्म करो मोदी सरकार” इन नारो के साथ युवा कांग्रेस ने धरना दिया। युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर ने बताया कि आज डीजल-पेट्रोल 100रु हो गया है सरसो का तेल 200 रु हो गया, रसोई गैस महंगा हो गया है, आम आदमी की कमर इस महंगाई ने तोड़ दी है युवा कांग्रेस केंद्र में बैठी बहरी सरकार से महंगाई जल्द से जल्द कम करने की मांग करती है जिससे आम आदमी को राहत मिल सके। इस धरना प्रदर्शन में युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर,युकां प्रदेश सचिव पूर्णिमा सेमरिया, युकां सामरी विधानसभा अध्यक्ष नीरज तिवारी, नप पार्षद कुसमी वाहिद अली, युकां जिला सचिव सद्दाम खान, ज़फ़र इक़बाल,मिथलेश गुप्ता,इंद्रजीत दीक्षित, अमृत जायसवाल उपस्तिथ रहे

