संतोष ठाकुर/ तखतपुर : महंगाई को रोकने में नाकाम केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने अपने-अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र की मोदी सरकार के महंगाई रोकने में विफलता तथा गलत आर्थिक नीति के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया गया।तखतपुर विधायक और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने भी अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन किये। श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन लाने का जनता से खोखले वादे कर चुनाव जीत कर सरकार बना लिए लेकिन जो वादा किए थे उसे भूल गए ।केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति के कारण ही आज देश में महंगाई बढ़ गई है रसोई गैस से लेकर डीजल पेट्रोल सहित अन्य सामान के दामों में भारी वृद्धि हुई है ।यदि केंद्र सरकार चाहे तो कई उत्पादों में लगने वाले कर को कम कर दें तो अधिकांश सामग्री के दामों में कमी हो जाएगी। केंद्र की गलत आर्थिक नीति का ही एक परिणाम है कि देश के लगभग बीस करोड़ व्यक्ति जो आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे थेl वे अब फिर गरीबी रेखा की श्रेणी में आ गए हैं ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र की मोदी सरकार के महंगाई रोकने में विफलता तथा गलत आर्थिक नीति के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया गया
