प्रांतीय वॉच

अच्छे दिन का वादा करके सत्ता मे आई मोदी सरकार, इतना क्यों बढ़ रही है महंगाई देश की जनता को बताये मोदी: कांग्रेस

Share this
  • कोविड -19 का पालन करते हुए अपने अपने घरों के सामने दिया धरना प्रदर्शन

नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं समस्त प्रकोष्ठ के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियो ने अपने अपने घरों के सामने बेहताश बढ़ती महंगाई 100 दिनों मे कम करने और अच्छे दिन का वादा करके केंद्र की सत्ता मे आई भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ! जब से केंद्र मे मोदी सरकार आयी है देश की जनता का जीना दूभर कर दिया है कमर तोड़ महंगाई से आज देश मे त्राहि त्राहि मचा हुआ है और मोदी सरकर इस मंहगाई को रोक पाने मे असफल साबित हो चुकी है, केंद्र मे बैठी मोदी सरकार सत्ता मे आने से पहले 60 रूपए का पेट्रोल 50 रूपए डीज़ल की कीमत को भी महंगाई बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता गण आज पेट्रोल की कीमत 100 रूपए के पार और डीज़ल 95 तक पहुंच चुकी है तो चुप क्यों बैठी है, गैस का कीमत मोदी ने 400 रूपए से बढ़ा कर 900 रूपए कर दिया है गरीब आज इस महंगाई से भूखा सोने को मजबूर है सरसो का तेल कांग्रेस के साठ साल के कार्यकाल मे 70 रूपए था आज मोदी ने 7 साल के कार्यकाल मे 170 रूपए हो गया आज सरसो का तेल, खाद्य सामग्री का दर आसमान छू रही है और इस जी तोड़ महंगाई मे भी मोदी सरकार बहरी गूंगी हो चुकी है, यूपीए सरकार मे महंगाई को डायन बताने वाली भाजपा सरकार आज महंगाई को राष्ट्रवाद बता रही है देश की जरुरत बता रही है, गरीब मजदूर गरीब भूके पेट सो रही है क्या बीजेपी के लिए यही राष्ट्रवाद है, जी तोड़ महंगाई को रोक पाने मे असफल मोदी सरकार पेट्रोल डीज़ल नहीं भरवाने की सलाह दे रही है!
केंद्र की मोदी सरकार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन करते प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रजनू नेताम, पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव वेदबती पात्र, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रसीला कश्यप, ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नाग, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओरछा मालती नुरेटी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार पांडेय, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शेख महेमूद, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव बोधन देवांगन, सोनिका पोर्ते, एल्डरमैन गजा पटेल, दीपक गाँधी एंव अन्य सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *