- एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में पर्यावरण ध्वज के साथ-साथ सामूहिक संकल्प व वृक्षारोपण के कार्यक्रम हुए संपन्न
चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । पर्यावरण दिवस पर एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में पर्यावरण ध्वजारोहण महाप्रबंधक घनश्याम सिंह द्वारा करने के उपरांत उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक रूप से संकल्प दिलाया गया इस अवसर पर महाप्रबंधक के नेतृत्व में हुए वृक्षारोपण पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष लगाने से पर्यावरण संतुलन जहां बनता है वही ऑक्सीजन की कमी व कई समस्यों को भी दूर किया जा सकता है श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संदर्भ में कुछ वर्षों में असामान्य और अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं यह परिवर्तन प्रकृति के प्रमुख घटकों जल जंगल जमीन और समस्त वायुमंडल को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं जिससे पृथ्वी वायु मंडल और जीव जगत के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है और दुष्परिणाम ग्लोबल वार्मिंग बाढ़ तूफान और चक्रवात के रूप में सामने नजर आने लगे हैं महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने कहा कि चिरमिरी क्षेत्र द्वारा अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए चिरमिरी कुरासिया इकाइयों में गत वर्ष बड़ी तादात में वृक्षारोपण जहां कराया गया था वहीं इस वर्ष पैसठ हजार वृक्षों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते बीते डेढ़ वर्षो में पूरी दुनिया बदल गई है और इन बदली परिस्थितियों में मनुष्य को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति नए सिरे से सोचने पर विवश किया है श्री सिंह ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि सिर्फ विचार-विमर्श या सम्मेलन तक इस विषय को सीमित न रखकर धरती और पर्यावरण को बचाने के संकल्प के साथ इस दिशा में ठोस सार्थक प्रयास करें।

