प्रांतीय वॉच

प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण की ओर कदम बढ़ायें : विधायक, महापौर

Share this
  • विधायक, महापौर ने विभिन्न जगहों पर 80 पौधा लगाकर किये वृक्षारोपण  

तापस सन्याल/दुर्ग ! विश्व पर्यावरण दिवस की पूरे शहर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएॅ । शहर को हरा-भरा करने प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण की ओर कदम बढ़ायें । पर्यावरण प्रकृति से प्राप्त एक अनमोल धरोहर है । हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शहर के पेड़-पौधों को सुरक्षित कर शहर को हरा-भरा बनायें । उक्त बातें आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने हनुमान नगर पानी टंकी, और जवाहर नगर उद्यान में वृक्षारोपण के दौरान कहे । वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभापति राजेश यादव, विभाग प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, पूर्व महापौर आर. एन . वर्मा, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, श्रीमती जयश्री जोशी, मनदीप सिंह भाटिया, सुश्री जमुना साहू, पार्षद अरुण सिंह, उषा ठाकुर सहित एल्डरमेन एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।

छाया के साथ फलदार पौधे लगाये गये
विधायक, महापौर ने बताया आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने शहर वासियों को जनजागरुकता के तहत् हनुमान नगर पाटी टंकी और जवाहर नगर उद्यान, तथा पदमनाभपुर एलआईजी ग्राउण्ड में करीब 80 पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया है। लगाये गये पौध छायादार और फलदार पौधा है जिसमें करंज, माॅलश्री, चम्पा, कनेर, आम, अमरुद, नीम, कटहल, मुनंगा, और केसिया के पेड़ शामिल है । उन्होंने शहर वासियों नागरिकों से अपील कर कहा कि शहर को हरा-भरा करने वे भी अपने घर के आस-पास एक पौध अवश्य लगाये ।

आक्सीजन की कमी को दूर करेगा रोपे गये पौधे
वृक्षारोपण के अवसर पर विधायक, महापौर ने कहा शहर और वार्डो में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनायें । उ

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *