संजय महिलांग/बेमेतरा : बेमेतरा शहर में नवागढ़ तिराहा चैक, पिकरी शराब दुकान के पास एवं कोबिया शराब दुकान के पास अवैध तरीके से मछली, मुर्गा एवं मटन बेचने वालो पर नगर पालिका परिषद बेमेतरा के अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू के आदेशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कार्यवाही किया गया। जिसमें 03 स्थानों पर दुकान लगाने वाले 13 दुकानदारो से सामग्री जब्त किया गया तथा उन्हे समझाईश दिया गया कि आगामी दिवसों में सिंघौरी स्थित चिकन मटन मार्केट में ही दुकान लगावे। उक्त कार्यवाही में रवि श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक, योगेन्द्र साहू सहायक ग्रेड-03, हरमन सिंह वर्मा, ईश्वर वर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक, राजेश पवार समयपाल मौजूद रहें।
- ← केविके द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फलदार वृक्ष रोपे गए
- टेलुराम कश्यप भाजपा आईटीआई प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणीय सदस्य मनोनीत हुये, प्रशंसकों ने दी खुलकर बधाई →