आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू एम आई सी सदस्य कमल पटेल,विकास ठेठवार,अमृत काट्जू,श्याम काट्जू ने आज विधायक प्रकाश नायक के गृहग्राम नवापाली जाकर दिवंगत डॉ.शक्राजीत नायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी ।एवम प्रयागराज इलाहाबाद से लौटे उनके पुत्र विधायक प्रकाश नायक से भेंट किया।सभी ने दिवंगत डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इसके पश्चात स्व.डॉ.नायक के सुपुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व कैलाश नायक तथा उनके परिवार वालों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी।
प्रयागराज से लौटे रायगढ़ विधायक से भेंट होने महापौर जानकी काट्जू पहुँची नवापाली

