बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के बयान को शर्मनाक बयान बताते हुए कहा कि गत दिवस रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि जिन्हें महंगाई राष्ट्रीय आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें, ऐसे लोग अन्न को त्याग दें, पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दें, ‘कांग्रेस को वोट देने वाले ही मात्र ऐसा करेंगे तो देश में महंगाई कम हो जाएगी। उनके इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के नेता गरीब को औऱ गरीब बनाने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। एक ओर देश कोरोना महामारी से जूझ रही है वहीं देश में दिनों दिन महंगाई अपनी सारी हदें पार करते जा रही है।रसोई गैस के दाम 900 रुपये पेट्रोल डीजल के दाम सौ रुपये के पार। जो पिछले लंबे समय का सर्वाधिक स्कोर है। केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीति के कारण देश का गरीब आम आदमी मंहगाई से परेशान है ऊपर से भाजपा के नेता जनता को खाना पीना बन्द करने की बेशर्मी पूर्वक सलाह दे रहे है। बृजमोहन अग्रवाल के घर मे काली कमाई के अरबो रु है उन्हें मंहगा खाद तेल राशन आदि खरीदने में दिक्कत नही गरीब जनता कहा से अपने घर के चूल्हे जलाए। जब यूपीए सरकार के समय पेट्रोल के दाम में कुछ पैसे की बढ़ोतरी होती थी तब मंत्री के रूप में साइकल चला कर विरोध का ढोंग करने वाले बृजमोहन जी आज जनता को पेट्रोल डीजल उपयोग नही करने की बेशर्म सलाह दे रहे हैं।जहां एक ओर देश कर जनता बढ़ती सब्जियों की कीमतों से त्रस्त है, वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री द्वारा लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम करने लगी है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल का मंहगाई पर बयान शर्मनाक: कवासी हरीश

