प्रांतीय वॉच

निविदा औऱ कार्यादेश में अनावश्यक विलंब न करें, जिला जल और स्वच्छता मिशन समिति की बैठक सम्पन्न

Share this
रायपुर : कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत गठित जिला जल और स्वच्छता मिशन समिति की बैठक  ली। उन्होंने  जल-जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं की प्रगति का समीक्षा एवं स्वीकृति का अनुमोदन किया।उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के निविदा औऱ कार्यादेश में अनावश्यक विलंब न हो।प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुध्द पेय जल उपलब्ध कराने के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। घरेलू नल कनेक्शन के साथ-साथ सार्वजनिक संस्थान जैसे ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, कल्याण केन्द्र आदि में भी नल कनेक्शन दिया जाना है। पानी की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराना है। बैठक में उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की निरन्तर पूर्ति के लिए पेयजल स्रोतो का विकास और मौजूदा स्रोतो का संवर्धन किया जाना है। पहले से स्थापित ग्रामीण क्षेत्रों की जल गुणवत्ता की निगरानी के लिए प्रयोगशाला की सुविधा का उपयोग किया जाएगा। इस मिशन के तहत मौजूदा स्रोत से किसी एक गांव अथवा अधिक गांव को पानी की आपूर्ति की योजना बनाई जा सकती है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू,श्री वी एन भोयर सहित जल-जीवन मिशन के तहत गठित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *