सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खरीफ 2021 के लिए जिले में खाद बीज के भण्डारण और उठाव की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की माॅग के अनुरूप खाद बीज वितरण कराएॅ। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य में किसानों को असुविधा न हो। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी ने बताया कि यूरिया खाद 7,254 टन का भण्डारण कर लिया गया है तथा 1,890 टन खाद किसानों को वितरण कर लिया गया है। सुपर खाद 2,179 टन भण्डारण कर लिया गया है तथा 408 टन वितरण कर लिया गया है। डी.ए.पी. खाद 5,181 टन भण्डारण कर लिया गया है तथा 1,398 टन वितरण कर लिया गया है। पोटास खाद 2,345 टन भण्डारण कर लिया गया है तथा 480 टन वितरण कर लिया गया है। एन.पी.के. खाद 1,030 टन भण्डारण कर लिया गया है तथा 101 टन वितरण कर लिया गया है। इसी प्रकार धान बीज 23,417.10 क्विंटल भण्डारण कर लिया गया है तथा 4729.60 क्विंटल वितरण कर लिया गया है। अरहर बीज 16.64 क्विंटल भण्डारण कर लिया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें व किसानों को धान के बदले अन्य फसल गन्ना, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, केला, पपीता, कुटकी, रागी आदि लेने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर नेे कहा कि मृदा की उर्वरा शक्ति बनाए रखने और अच्छी पैदावार के लिए फसल चक्र महत्वपूर्ण है। उन्होंने किसानों को प्रेरित कर लक्ष्य के अनुरूप गन्ना फसल का रकबा बढ़ाने के भी निर्देश। बैठक में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एन.एल.पाण्डे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री सत्येन्द्र वैदे, जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।