प्रांतीय वॉच

अपूर्वा ने अपने तोतली भाषा मे एस पी और निगम आयुक्त से कहा – “प्लास्टित हटाओ-बिमाली भगाओ”

Share this
  • नन्ही अपूर्वा और आदित्य ने पर्यावरण जागरूकता हेतु भेंट किया पेपर बेग
आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ ओ पी जिंदल स्कूल में अध्ययनरत महज 6 साल की   छात्रा अपूर्वा गोयल जो कक्षा पहली में है उसने अपने नन्हे नन्हें  हाथों से पेपर बैग बनाकर एवं  उस पर सूंदर चित्रण कर आज इस कोरोना महामारी के कठिन समय पर कोरोना योद्धाओं एवं जनप्रतिनिधि समेत शहर के लोगो को अपने हाथों से पेपर बैग वितरण किया।5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है कई संस्थाएं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताये आयोजित कर पर्यावरण जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार भी करेगी,जिसमे हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए, बर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण, वनों की कटाई आदि पर्यावरण प्रदूषण का कारण बनती हैं।बच्चों को पर्यावरण योद्धा बनाने के लिए सुंदर दिलचस्प  गतिविधियाँ जो सीधे हमारे पर्यावरण की सहायता करती हैं,आयोजित करवाई जानी चाहिए।  प्लास्टिक पर्यावरण को बहुत नुक्सान पंहुचा रही है जिसे शहर के छोटी सी बच्ची अपूर्वा गोयल ने कुछ अलग करने की सोच से अपने अंदाज में अपने उम्र से ज्यादा तार्किक सोच के साथ सांकेतिक रूप से पेपर बेग बना कर शहरवासियो को भेंट किया साथ ही प्लास्टिक के उपयोग ना करने अपने तोतली भाषा मे   *प्लास्टित हटाओ-बिमाली भगाओ*बोलकर सभी का मन मोह लिया। ओ पी जिंदल स्कूल में अध्ययनरत महज 6 साल की पहली कक्षा की छात्रा अपूर्वा गोयल ने अपने नन्हे नन्हें  हाथों से पेपर बैग बनाकर एवं  उस पर सूंदर चित्रण कर आज इस कोरोना महामारी के कठिन समय पर कोरोना योद्धाओं तथा शहरवासियों एवम जनप्रतिनिधियो को अपने हाथों से पेपर बैग भेंट किया, उस पर स्लोगन जैसे की प्लास्टिक हटाओ बीमारी भगाओ लिखकर चित्रण किया था,अपूर्वा के पिता आशीष गोयल एवं माता दीप्ति गोयल ने अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाने  हेतु आदित्य एवं अपूर्वा को सर्व प्रथम रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जी को पेपर बैग देकर कहा की हमें हमेशा पेपर बैग का इस्तेमाल करना चाहिए जो की पर्यावरण की सुरक्षा में मददगार साबित होगी साथ ही अपूर्वा ने श्रेष्ठ कवि सोहनलाल द्विवेदी जी की कविता “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” यह भी गाकर सुनाया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने अपूर्वा  का धन्यवाद कर शाबासी दी , तत्पश्चात अपूर्वा ने नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय जी को यह पेपर बैग देकर उन्हें भी इसे इस्तेमाल करने को कहा और कविता सुनाई, आयुक्त ने छोटी सी बच्ची के मेहनत  से काफी खुश होकर उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी ,और कहा बेटा तुम्हारा बनाया हुआ पेपर बेग अनमोल तोहफा है जो सांकेतिक रूप से सभी के लिये कारगर है,मैं इस तोहफे को अपनी बेटी को जरूर दूंगा।वहीँ प्रोफेशर अम्बिका वर्मा एवं पार्षद सलीम नियारिया,संजय देवांगन,प्रभात साहू तथा निगम के पी आर ओ दीपक आचार्य को भी पेपर बैग देकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने आग्रह किया,साथ ही इस महामारी के दौर में पुलिस कर्मी जो चौक चौराहे पर डटकर शहर की रखवाली कर रहे है उन्हें  भी पेपर बैग भेंट कर प्लास्टिक के उपयोग न करने आग्रह किया I
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *