कमलेश रजक/मुंडा : ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार 7 साल पूरा होने का खुशियाँ मना रही है। वही एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था से लेकर देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं जनता में इनके गलत नीतियों का खामयाजा महंगाई एवं गरीबी का मार झेल कर भुगत रहे है। नोटबंदी जीएसटी, पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि करके बीजेपी अपना पीठ थपथपा रही हैं। कांग्रेस पार्टी मोदी के 7 साल के कार्यकाल देश के काले अध्याय के रुप देखती है और जानती है कि बचे हुए 3 सालो में नरेंद्र मोदी की सरकार के पास देश की भलाई के लिए न कोई कार्ययोजना है न ही देश को मजबूत करने की मंशा। मोदी केवल अपने अपनी छवि चमकाने प्रयत्नरत है और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। वे गंभीर प्रधानमंत्री की जगह इवेंट मैनेजर अधिक प्रतीत होते हैं। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हमारे नेता राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी के लिए अब तक जो उपमाएँ है वो आज सटीक साबित हो रही हैं। चाहे वो “सुट-बुट की सरकार हो “चौकीदार चोर हो, उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने अच्छे दिन, कालाधन वापस लाकर सभी देशवासियों के खाते में 15-15 लाख नगद देने की बात हो, या प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात हो। अपने ही वादो से मुंह मोड़ कर इनके तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी जुमला कह दिया। कोरोना के इस महामारी को भी इन्होंने अवसर के रुप में देखा और वैक्सीन सप्लाई में अलग-अलग राज्यो के लिए भिन्न-भिन्न कीमत तय कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया। आखिरकार कोरोना नियंत्रण में असफल साबित हुए। तभी तो अभी हाल ही में कोरोना नियंत्रण के मामले में केन्द्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को कडी टिप्पणी करनी पडी है। अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए मोदी सरकार कोरोना से निपटने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोड़ दिया आज भी राज्य सरकारे टीकाकरण का आर्थिक बोझ स्वयं झेल रहे हैं। 70 सालो में देश ने जितना भी कुछ बनाया था या संग्रह किया था केन्द्र की मौजूदा मोदी सरकार उसे बेचने लगातार कुत्सित प्रयास कर अपने चहेते दो चार उद्योगपतियो को लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं। इसके पहले ऐसे कई और महामारी देश में आया है लेकिन टीकाकरण की जिम्मेदारी खुद केन्द्र सरकार ने लेकर मुफ्त में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया है ऐसा पहली बार हुआ कि टीकाकरण का पैसा राज्यों से वसुला जा रहा है। यही तो वो वजह की भाजपा का नाम अब भारतीय जुमला पार्टी हो गया है।
- ← दुष्कर्म के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बारात की जगह दूल्हा पहुंचा जेल
- कलेक्टर ने ली खाद बीज के भण्डारण और उठाव की जानकारी →