(रायपुर ब्यूरो ) | जिस समय कोरोना का तांडव चल रहा था उस समय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्वामी नरसिंहानंद जी का पुतला दहन और सड़कों पर सर कलम की धमकी वाले पोस्टर चिपका कर हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया | अभी वर्तमान में 2 जून की रात माना केम्प स्तिथ दो हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ कर भगवान की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया | रायपुर में हो रहा है धार्मिक सोहार्द बिगाड़ने का प्रयास | बार – बार हो रही इस तरह की घटनाओं से हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है, हिन्दूओं की आस्था पर चोट किया गया है । जिसके बाबत आज हिन्दू समाज से शशि व्यास , अशोक देवांगन , सीताराम गुप्ता , विकास बजाज , मयंक यादव आदि हिन्दूओं ने सिविल लाइंस थाने में जाकर लिखित शिकायत कर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है |