तखतपुर l साल्हेकापा केंद्र क्रमांक 2 की कार्यकर्ता श्रीमती उमा कौशिक का 30 मई को करंट लगने से निधन हो गया। उमा बिजली गुल होने के कारण जमीन पर सोई हुई थीं उसका पैर कूलर के स्टैंड से लगा हुआ था लाइट आने पर कूलर के करंट का प्रवाह से मृत्यु हो गई। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लाया गया ,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उमा के निधन पर परियोजना अधिकारी ओपी चंद्रवंशी द्वारा दुख व संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा अनुशंसित 50,000 की राशि तुरंत स्वीकृत करने की बात कही ।महिला बाल विकास विभाग की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा आवश्यक सहयोग करने की बात कही|
साल्हेकापा केंद्र क्रमांक 2 की कार्यकर्ता श्रीमती उमा कौशिक को करंट लगने से निधन

