प्रांतीय वॉच

प्रत्येक सोमवार को रिसाली में होगा टीएल, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केन्द्र में होगा 24 घंटे पानी

Share this
  • गलत जानकारी देने पर आयुक्त ने जारी किया नोटिस

तापस सन्याल/रिसाली : नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्र और स्वास्थ्य केन्द्र में 24 घंटे पानी की उपलब्धता रहेगी। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने उक्त निर्देश दिए है। उन्होंने समय सीमा बैठक प्रत्येक सोमवार को लेने का निर्णय लिया है। समय सीमा बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए है कि अधिकारी ऐसे शासकीय भवन को सूचीबद्ध करे जहां स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र या फिर जनसुविधा के लिहाज से अन्य सेवांए के लिए कार्यालय संचालित है। ऐसे भवनों में 24 घंटे पानी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर पाइप लाइन अब तक नही पहुंची है वहां पहले सप्लाई कनेक्शन दे। वहीं जहां पहले से कनेक्शन है उन स्थानों पर क्षमता के अनुरूप टैंक निर्माण कर पानी स्टोर करने की व्यवस्था करे। ताकि उन स्थानों पर 24 घंटे पानी उपलब्ध हो सके। बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, सहायक अभियंता आर के जैन, बी के सिंह, उपअभियंता एस के सिंह भदौरिया, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, अमन साहू, उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, अधीक्षक देवव्रत देवांगन, लेखा अधिकारी ऐमन चंद्राकर समेत सुरेश देवांगन, किशोर कुमार बघेल, अशोक कश्यप राजस्व विभाग के देवराज सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।

गलत जानकारी देने पर थमाया नोटिस
टीएल बैठक की पूर्व जानकारी देने के बाद भी पेंशन विभाग प्रमुख अनिल मेश्राम गायब रहे। वहीं डिलिंग क्लर्क द्वारा एक भी पेंशन प्रकरण लंबित नहीं होने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। जबकि वर्तमान में 18 पेंशन प्रकरण का निरीकरण करना शेष है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *