तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : कोरोना की दूसरी लहर आनें की सबसें बड़ी वजह लोगों की लापरवाही रही है। प्रषासन से छुट मिलतें ही बैंकों व मार्केट में फिर से भीड़ जुटनें लगी है। खासकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कृशक न्याय योजना, सम्मान निधि व केसीसी की रकम निकालनें के लिए पहुंच रहे है। जिससें रोजाना कोरोना प्रोटोकाॅल की खुलेंआम धज्जियां उड़ रही है। किसानों की ऐसी लापरवाही चलती रही तो आगें यह भारी पड़ेगा। बैंक प्रबंधन ने भी अब तक भीड़ को नियंत्रित करनें के लिए कदम नहीं उठाया है।
छुट मिलतें ही बेपरवाह हुए किसान…ऐसी लापरवाही पड़ेगी भारी
